बुधवार, 11 सितंबर 2019

महात्मा गांधी जयंती समारोह मंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करेंः गुप्ता

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे 18 सितंबर से आयोजित होंगे कार्यक्रम


बाड़मेर, 11 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे 18 सितंबर से विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसमंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे महात्मा गांधी जयंती समारोह की जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की शुरूआत इंजीनियरिंग कॉलेज मंे गांधी वाटिका मंे पौधारोपण के साथ होगी। उन्हांेने 18 से 21 सितंबर तक मानव श्रृंखला, गांधी संदेश यात्रा, गांधी प्रदर्शनी समेत अन्य कार्यक्रमांे के आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को सौंपी गई जिम्मेदारियांे का निवर्हन करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 18 सितंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज मंेे गांधी वाटिका की स्थापना के साथ पौधारोपण होगा। इस दौरान प्रातः 7 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज से जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमंे करीब 2000 विद्यार्थी एवं आमजन शिरकत करेंगे। इसी दिन रात्रि मंे 8 बजे अहिंसा सर्किल के पास रेलवे स्टेशन के आगे भजन संध्या का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 19 सितंबर को सूचना केन्द्र मंे गांधी प्रदर्शनी का उदघाटन शहीद परिवारांे की ओर से किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकन के लिए 21 सितंबर तक खुली रहेगी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र से अहिंसा चौराहे तक गांधी संदेश यात्रा निकाली जाएगी। उन्हांेने बताया कि 20 सितंबर को विभिन्न वर्गाें के लिए गांधी के सपनांे का भारत पर आधारित चित्रकला, सदभावना एवं विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 21 सितंबर को अपृश्यता निवारण संबंधित संगोष्ठी के साथ होगा। बैठक मंे जयंती समारोह के संयोजक महावीर बोहरा एवं उप संयोजक अमित बोहरा ने गांधी दर्शन पर आधारित कार्यक्रम हरिजन बस्ती मंे करवाने का सुझाव दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने यातायात व्यवस्था संबंधित पुख्ता इंतजाम करवाने की बात कही। बैठक मंे यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबसिंह, समिति संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा. आदर्श किशोर, अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एस.के.विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सुरेन्द्रप्रताप सिंह, धारा संस्थान के सोनाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्वयसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...