गुरुवार, 26 सितंबर 2019

राज्य स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता में बाड़मेर की कुमारी तेजू चौधरी प्रथम रही

बाड़मेर, 26 सितंबर। राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता के तहत आशुभाषण प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी तेजू चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
दल प्रभारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर आयोजित राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता मंे बाड़मेर ने आशुभाषण में प्रथम एवं महात्मा गांधीजी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हांेने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के लिए सृजनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन करता है। जो विद्यालय,ब्लाक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित होती है। इसके तहत पूरे राजस्थान से प्रतिभागी क्विज ,आशु भाषण,एकल गायन, चित्र कला और निबंध लेखन प्रतियोगिता मंे शामिल होते है। सृजनात्मक प्रतियोगिता मंे प्रथम रहने पर प्रशस्ति पत्र के साथ 11 हजार रूपए पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...