शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

टास्क फोर्स की बैठक मंे हुआ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श

बाड़मेर, 13 सितंबर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू की अध्यक्षता मंे हुआ। इस दौरान विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कार्यषालाओं के आयोजन, प्रशिक्षण तथा आमुखिकरण कार्यक्रमों के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा महिला अधिकारिता के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को आम जन तक पहंुचाने के लिए योजनाओं की बुकलेट प्रिंटिंग करवाने के लिए संख्या का अनुमोदन लिया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नवाचार एवं आउटरिच गतिविधियों के आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा उत्पीडि़त महिलाओं के आश्रय, चिकित्सा तथा विधिक सहायता के लिए जिला स्तर पर संचालित वन स्टॉप सेन्टर के कार्यो की समीक्षा की गई। सेन्टर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एक एडवोकेट पेनल बनाने तथा केन्द्र पर चिकित्सा सुविधिाओं के लिए एक मनोचिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की सेवाऐं प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान सांझा अभियान बाल विवाह मुक्त बाड़मेर के एक्शन प्लान का अनुमोदन किया गया। इसी तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ समन्वय से गतिविधियों का आयोजन करने का अनुमोदन किया गया। इसमें कन्या भू्रण हत्या एवं राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर तथा महाविधालय स्तर पर षिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृट प्रदर्षन करने वाली बालिकाआंे को भी जिला स्तर पर विभागीय कार्यक्रमो में प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी तरह जिला एवं ब्लॉक स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लोकल चेम्पियन, ब्रांड एम्बेसडर के चयन के लिए चर्चा की गई। बैठक मंे महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित,महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, आरसीएचओ डा प्रीत मोहिन्दरसिंह, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, धारा संस्थान के महेष पनपालिया, सहायक निदेषक पदमसिंह भाटी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मला राम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक सुरेन्द्र प्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी आज राणासर जाएंगे
बाडमेर, 13 सितंबर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी आज राणासर जाएंगे तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा किसान संघ की बैठक में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को प्रातः 9 बजे देवलपास मंदिर राणासर पहुंचेगे तथा प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति प्रतिनिधियों तथा सायं 5 बजे किसान संघ की बैठक में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। चौधरी रविवार को प्रातः 8 बजे नांद जाएंगे। उसके पश्चात् वे प्रातः 10 बजे बालोतरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 3 बजे मेघावास जनसभा करेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी सोमवार को प्रातः 7 बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...