शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

महात्मा गांधी जयंती समारोह 18 से, होंगे कई आयोजन

बाड़मेर, 13 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 18 से 21 सितंबर तक बाड़मेर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इधर, महात्मा गांधी जयंती जीवन दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक मनीष शर्मा ने अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित गांधी वाटिका में पौधारोपण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा को दिए। उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेडियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाने के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत होगी। इस दौरान सैकड़ों विद्यार्थी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 150 की  आकृति बनाएंगे। जिला कलक्टर गुप्ता ने इस आयोजन के लिए यूआईटी के सचिव अंजुम ताहिर सम्मा को समस्त माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। गांधी वाटिका में पौधारोपण के उपरांत प्रभारी मंत्री कल्ला एवं अन्य अतिथिगण बच्चों की ओर से बनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति का अवलोकन करेगें। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि इसके बाद भगवान महावीर टाउन हॉल में भजन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ को दिए गए। उन्होंने टाऊन हॉल में अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 19 सितंबर को वीरांगनाएं सूचना केंद्र में तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत करेगी। इसके अलावा 19 सितंबर को प्रात: 7 बजे सर्किट हाउस के पास मल्लीनाथ सर्किल से अहिंसा चौराहे तक गांधी संदेश यात्रा निकाली जाएगी। जिला कलक्टर ने गांधी संदेश यात्रा में विद्यार्थियों, नर्सिंग स्टाफ, आशा सहयोगिनी, एन एस एस, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स के साथ आमजन की अधिकाधिक उपस्थिति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह 20 सितंबर को जिला स्तर पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने विद्यालय स्तर पर 14 सितंबर, ब्लॉक स्तर पर 16 सितंबर को प्रतियोगिताएं आयोजित करवाकर सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को जिला स्तर पर भिजवाने के लिए निर्देशित किया। जिला मुख्यालय पर समस्त वर्गाें के लिए निबंध एवं भाषण तथा राजकीय महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके आयोजन का जिम्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 21 सितंबर को विचार गोष्ठी के साथ होगा। इस दौरान महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं सम्मानित किया जाएगा। इधर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक मनीष शर्मा ने बाडमेर जिले में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यकमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भजन प्रतियोगिता एवं ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। प्रदेश संयोजक शर्मा ने अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गांधी संदेश यात्रा में बच्चों को महात्मा गांधी की वेशभुषा में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसमें अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएं। जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.मंसूरिया, असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, डॉ रामेश्वरी चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चौधरी, राजेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...