रविवार, 1 सितंबर 2019

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार को


बाड़मेर, 01 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को आदर्श स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियों के कक्षा 8 से 12 तक के एक हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।
जिला विविध सेवा प्राधिकरण के सचिव अजीज खान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को प्रात: 10 बजे खेलकूद प्रतियोगिताओं की विधिवत आयोजन होगा। इससे पहले सोमवार प्रातः 7 बजे से जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू होगी।  विधिक जागरूकता के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तर पर तथा संभाग स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रॉज मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...