गुरुवार, 12 सितंबर 2019

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाडमेर,12 सितंबर। जसोल दुखांतिका के पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जसोल दुखांतिका में पीडित परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि गंभीर घायल जसोल निवासी पुखराज पुत्र मुल्तानमल दर्जी तथा किशनगढ अजमेर निवासी श्रवण पुत्र मोतीलाल खटीक को 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह सामान्य घायल असाडा निवासी श्रीमती हरकंवर पत्नी मनोहरसिंह राजपूत, जसोल निवासी श्रीमती सायरादेवी पत्नी मोतीलाल माली तथा भीलासर तहसील कोलायत बीकानेर निवासी प्रहलादसिंह पुत्र करणीसिंह राजपूत को 2500-2500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...