गुरुवार, 12 सितंबर 2019

श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास के 34 कार्याें के लिए 7 करोड़ की स्वीकृति जारी


                बाड़मेर, 12 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे अभिनव पहल करते हुए श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास के 34 कार्याें के लिए 7 करोड़ 14 लाख 34 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। यह कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना एसएफसी तथा एफएफसी के तहत कन्वर्जेस के तहत कराए जाएंगे।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर श्मशान घाट विकास के 29 एवं कब्रिस्तान विकास के 5 कार्य स्वीकृत किए गए है। इसके तहत विशाला ग्राम पंचायत मंे विशाला एवं छापरी, केलनोर ग्राम पंचायत मंे रासबानी, धनाउ एवं चक गूंगा राजस्व गांव मंे कब्रिस्तान विकास के कार्य स्वीकृत किए गए है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि धारणा, सिणेर, अर्जियाणा, मोतीसरा, इन्द्राणा, मांगी, गोलिया, कुशीप, ईटवाया, मूठली, विशाला ग्राम पंचायत मंे छापरी, नोसर, बोडवा मंे घोलानाडा, चोखला मंे बागासर, सेवनियाला मंे भोजासर एवं सेवनियाला, केलनोर मंे कल्याणपुरा, अकदड़ा, गुलजी का पाना, बरसिंगा, मिठड़ा, आलमसर मंे दो तथा नया सोमेसरा मंे श्मशान विकास के कार्य स्वीकृत किए गए है। इन कार्याें को संपादित करवाने के लिए एफएफसी एवं एसएफसी के 153 लाख रूपए की राशि का कन्वर्जेन्स किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...