सोमवार, 19 अगस्त 2019

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का शुभारंभ


शिविरांे मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण,आमजन को वितरित किए दस्तावेज

                बाड़मेर, 19 अगस्त। बाड़मेर जिले की 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर सोमवार से महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे की उपस्थिति मंे आमजन की कई समस्याआंे का मौके पर समाधान करते हुए दस्तावेज वितरित किए गए। इसके अलावा राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी गई।
                                बाड़मेर जिले मंे सोमवार को चौहटन पंचायत समिति की आकोड़ा, सिवाना मंे मेली, शिव मंे बीसूकला, बालोतरा मंे असाड़ा, बायतू मंे माधासर, बाड़मेर मंे राणीगांव, धोरीमन्ना मंे खूमे की बेरी, सिणधरी मंे अरणियाली महेचान, धनाउ मंे अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, गुड़ामालानी मंे आलपुरा, गिड़ा मंे गिड़ा, गडरारोड़ मंे राणासर, समदडी मंे जेठंतरी, पाटोदी मंे सांभरा, कल्याणपुर मंे उमरलाई, रामसर में रामसर ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान षिविरांे का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे की उपस्थिति मंे आमजन की परिवेदनाआंे का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविरांे मंे पटटा एवं अन्य दस्तावेज वितरित करने की कार्यवाही संपादित की गई। इस पर उपस्थित जन प्रतिनिधियांे ने कहा कि शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करते हुए उनकी समस्याआंे का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया जाए। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे ने आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
मंगलवार को यहां आयोजित होंगे शिविरः मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि मंगलवार को चौहटन पंचायत समिति की आटिया, सिवाना मंे कुसीप, शिव मंे नीम्बला, बालोतरा मंे आसोतरा, बायतू मंे बायतू चिमनजी, बाड़मेर मंे बेरीवाला तला, धोरीमन्ना मंे डबोई, सिणधरी मंे आडेल, सेड़वा मंे केकड़, धनाउ मंे आलमसऱ, गुड़ामालानी मंे रामजी का गोल फांटा, गिड़ा मंे सोहड़ा, गडरारोड़ मंे रोहिड़ी, समदडी मंे सिलोर, पाटोदी मंे साजियाली पदमसिंह, कल्याणपुर मंे सांभरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...