गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर दिया मतदान करने का संदेश


सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वीप की आकृति बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया

                बाड़मेर, 11 अप्रैल। बाड़मेर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को श्री किसान केसरी सीनियर सैकंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर बनाकर मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया पर निबंध लिखने के साथ स्वीप का लोगो भी बनाया। विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का भरोसा दिलायज्ञं
                इस अवसर पर बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी अपने अभिभावकों को आवश्यक रूप से प्रेरित करें कि वे लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान के लिए इपिक कार्ड अथवा अन्य 11 प्रकार के दस्तावेज लाने होंगे। इसके अभाव में मतदान नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान डॉ रामेश्वरी चौधरी एवं किसान केसरी सीनियर सैकंडरी विद्यालय के प्रबंध निदेशक पेमाराम चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी देवीसिंह ने मतदाता जागरूकता एवं इससे जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने निर्वाचन प्रक्रिया के विविध रंगों को पोस्टरों पर उकेरा। उन्होंने निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र के विविध पहलुओं को दर्शाया। इस दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वीप की आकृति बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...