शनिवार, 27 अप्रैल 2019

सिवाना, पचपदरा एवं शिव के लिए मतदान दल रवाना


शेष चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को मतदान दल रवाना होंगे

                बाड़मेर, 27 अप्रैल। बाड़मेर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को मतदान दल रवाना हुए। इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षकगण के साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
                राजकीय महाविद्यालय से शनिवार को बाड़मेर जिले की शिव, पचपदरा एवं सिवाना के लिए मतदान दल रवाना हुए। इस दौरान सामान्य केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील कुमार एवं केंद्रीय पर्यवेक्षकगण,  जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पादित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मतदान दलों  बूथवार वीवीपेट, ईवीएम मशीनो एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर जिले की शेष चार विधानसभा बाड़मेर, बायतु, चौहटन एवं गुडामालानी के लिए मतदान दलों की रवानगी रविवार को होगी।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...