सोमवार, 22 अप्रैल 2019

अतिरिक्त ईवीएम, वीवीपेट का प्रथम तथा माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन


                बाड़मेर, 22 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकांे, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की उपस्थिति मंे ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम तथा माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
                जिला मुख्यालय पर एनआईसी मंे केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक रौनक जमील अंसारी , केन्द्रीय पुलिस पर्यवेक्षक राजेश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, पिताम्बर डलोरा, भारतीय जनता पार्टी के देवीलाल कुमावत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के जगदीश जाखड़ की उपस्थिति मंे अतिरिक्त ईवीएम एवं वीपीपेट का प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन किया गया। इसके तहत 85 सीयू, 85 बीयू तथा 24 वीवीपेट अतिरिक्त रूप से आरक्षित रखे गए। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान कहीं पर आवश्यकता पड़ने पर इनका प्रयोग किया जाएगा। इन ईवीएम को अतिरिक्त के रूप में विधानसभावार स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। इस दौरान बाड़मेर जिले के विधानसभा क्षेत्रांे मंे लगने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन करते हुए विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए। इसके तहत 118 माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन करते हुए 89 को विधानसभा क्षेत्र आवंटित करने के साथ 29 माइक्रो ऑब्जर्वर को आरक्षित रखा गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...