सोमवार, 18 मार्च 2019

चुनाव कार्यो में लगे वाहन चालक डाक मत पत्र से कर सकेंगे मतदान


                बाड़मेर, 18 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित राजकीय एवं निजी वाहनों के वाहन चालक एवं खलासियों को ई.डी.सी. तथा डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।
                डाक मत पत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान जो वाहन चालक या खलासी बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों में पंजीकृत है, उन्हे ई.डी.सी. से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसी तरह बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों में पंजीकृत है, उन्हे संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से डाक मत पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि चुनाव के लिए निजी वाहनों का अधिग्रहण शीघ्र ही किया जायेगा। अधिग्रहित वाहनों के चालको एवं खलासियों को फार्म 12 एवं 12 क भरकर साथ में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति अधिग्रहण आदेश सर्व करवाने वाले परिवहन विभाग के अधिकारी को देनी होगी। उन्हांेने बताया कि अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के चालक तथा खलासी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अपने पास आवश्यक रूप से हर समय रखे। ताकि वे तत्काल ई.डी.सी. एवं डाक मत पत्र के लिए आवेदन कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...