मंगलवार, 19 मार्च 2019

40 हजार परिवारांे तक पहुंचेगा मतदाता जागरूकता का संदेश


गैस सिलंेडरांे एवं मिठाई के डिब्बों पर स्टीकर चस्पा करके आमजन तक मतदान का संदेश पहुंचाने की पहल

                बाड़मेर, 19 मार्च। बाडमेर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा मंे कई प्रकार के नवाचार किए जा रहे है। इसके तहत गैस सिलेंडरांे एवं मिठाई के डिब्बांे पर है सबकी जिम्मेदारी, डालें वोट सभी नर-नारी स्टीकर चस्पा करके आमजन को 29 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
                जिला मुख्यालय पर जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह एवं प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम चौधरी के निर्देशन मंे मंगलवार को मिठाई के डिब्बांे पर स्टीकर चस्पा करवाकर इसकी शुरूआत की। इस दौरान कमल सिंहल समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण मंे 30 हजार गैस सिलेंडर एवं 10 हजार मिठाई के डिब्बांे पर स्टीकर चस्पा करवाए गए है। इसके अलावा एक लाख संकल्प पत्र मुद्रित करवाकर उपखंड अधिकारियांे को भिजवाए गए है। उनके मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। आगामी दिनों में विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एन.एस.एस, एनसीसी, स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस के सहयोग से प्रचार प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मतदान को प्रेरित करने के लिए विद्यार्थियों से अभिभावकों को पत्र लिखवाने के साथ रंगोली, मानव श्रृंखला, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता जैसे आयोजन होंगे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...