शुक्रवार, 22 मार्च 2019

सनावड़ा मंे आयोजित गेर मेले मंे आमजन को दिया मतदान करने का संदेश

-सनावड़ा मंे ढोल की थाप और थाली की टंकार पर थिरके गेर नर्तक

बाड़मेर, 22 मार्च। ढोल की थाप और थाली की टंकार पर सधे हुए कदम, सुरों पर धम्म से जमीन पर पड़ती गेर नर्तकों की एडिय़ां, पांवों में बंधे घुंघुरुओं की खनक और हाथों में टकराते डांडियों की टंकार। ऐसा ही मनोहारी नजारा दिखाई दिया सनावड़ा मंे गुरूवार को आयोजित गेर मेले मंे। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने उपस्थित जन समुदाय को होली की शुभकामनाएं देने के साथ 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।
सनावड़ा मंे आयोजित गेर मेले मंे आस-पास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने शिरकत की। यहां किलंगी बांधे दूल्हे की तरह सजे गेर नर्तकों का गोल घूमने का शाही अंदाज अपने आप में रोमांच भरा था। गोधुली बेला का सूर्य लालिमा बिखेर रहा था, लेकिन गेरियांे के कदम थम नहीं रहे थे और ना ही लोगों का उत्साह। होली की मस्ती में मस्त गेर नर्तकों ने माहौल को अपने ही रंग में रंग दिया। एशियाड में धूम मचा चुके कलाकारों ने ऐसी उम्दा प्रस्तुतियां दी कि दर्शक रोमांचित हो उठे। आंगी-बांगी पहन ढोल की थाप पर मनमोहक अंदाज में गेर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ के बीच लाल-सफेद आंगी पहने कलाकार गोल घेरे मे डांडियों को टकराते हुए थिरकते नजर आए। मेले में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग कलाकारों में भी जोश भरे अंदाज में प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके लिए अविस्मरणीय पल है। उन्हांेने ग्रामीणांे से इस सांस्कृतिक विरासत को जिन्दा करने की बात कही। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि वे लोकसभा चुनाव के दौरान आगामी 29 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करें। कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। गेर मेले मंे जिला प्रशासन की ओर से ईवीएम से मतदान एवं वीवीपेट से इसके सत्यापन करने के बारे मंे प्रायोगिक जानकारी दी गई। इसको लेकर गेर नर्तकांे के साथ आमजन मंे खासा उत्साह नजर आया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...