मंगलवार, 12 मार्च 2019

स्वीप मोबाइल वैन की शुरूआत, मतदाताआंे तक पहुंचेगा मताधिकार का संदेश

-बाड़मेर मंे मतदाताआंे को जागरूक करने के लिए संचालित की जा रही है आठ स्वीप मोबाइल वैन

बाड़मेर, 12 मार्च। बाड़मेर जिले मंे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर लोकसभा चुनाव के संबंध मंे आमजन तक मताधिकार का संदेश पहुंचाने के लिए स्वीप मोबाइल वैन की शुरूआत की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप मोबाइल वैन के जरिए मतदाताआंे को ईवीएम से मतदान एवं वीवीपेट से संबंधित उम्मीदवार को मतदान की पुष्टि होने संबंधित जानकारी दी जा रही है।
बाड़मेर जिले के सिवाना, बाड़मेर, बालोतरा, चौहटन समेत अन्य निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर स्वीप मोबाइल वैन की शुरूआत के साथ इसका रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। यह स्वीप मोबाइल वैन प्रतिदिन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के 3-4 मतदान केन्द्रांे पर पहुंचकर मतदाताआंे को जागरूक करेगी। मंगलवार को बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने स्वीप मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी तरह बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने स्वीप मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विभिन्न स्थानांे पर पहुंचकर आमजन को मतदाता जागरूकता का संदेश देगी। स्वीप मोबाइल वैन मंे चुनाव प्रक्रिया से प्रशिक्षित कार्मिकांे के साथ ईवीएम एवं वीवीपेट उपलब्ध रहेगी। सिवाना एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रांे एवं अन्य स्थानांे पर आमजन को मतदान प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी गई। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार से सूचना केन्द्र मंे स्थाई मतदाता जागरूकता बूथ की शुरूआत होगी। इसके जरिए जिला मुख्यालय पर आने वाले मतदाताआंे को मतदान प्रक्रिया के बारे मंे प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...