बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन गुरूवार को


                बाड़मेर, 06 फरवरी। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से बाड़मेर स्थित क्षेत्रीय सीमा विकास कार्यालय में बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ होगा।
                खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना गुरूवार को प्रातः 11 बजे नेहरू नगर, आदर्श स्टेडियम के पास स्थित क्षेत्रीय सीमा विकास कार्यालय, बाड़मेर में बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवन्तसिंह विश्नोई समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में खादी ग्रामोद्योग आयोग, बीकानेर के मण्डलीय निदेशक बी एल मीना एवं उत्तर क्षेत्र के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यनारायण शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। खादी ग्रामोद्योग आयोग बीकानेर के मंडलीय निदेशक बी.एल.मीना ने बताया कि उद्घाटन समारोह के बाद आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक पोर्ट्स चाक एवं नए मॉडल के चरखे वितरित करेंगे। इससे उनके कार्य की गुणवत्ता और मात्रा को बढाने में सहायता मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...