बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने मंे मास्टर टेªनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण : गुप्ता


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ

                बाड़मेर, 20 फरवरी। चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने मंे मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनर्स निर्वाचन प्रक्रिया के विविध पहलूआंे को गंभीरता से समझे। ताकि वे आगामी दिनांे मंे अन्य कार्मिकांे को आसानी से प्रशिक्षण दे सके। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के दौरान संभागियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण मंे कुशलता एवं विशेषज्ञता हासिल करें। ताकि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाया जा सके। उन्हांेने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा है कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता मंे इजाफा किया जाए। ऐसे मंे मास्टर ट्रेनर्स सजगता एवं गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। आगामी दिनांे मंे लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकांे को चुनाव प्रक्रिया के विविध पहलूआंे तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की विस्तार से जानकारी दी जाए। उनको निर्देशित किया जाए कि वे चुनाव आयोग के निर्देशांे के अनुरूप अपने कर्त्तव्यांे एवं उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्हांेने प्रशिक्षण के दौरान संभागियांे को दी जाने वाली जानकारी के बारे मंे संक्षिप्त नोट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार एवं धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी प्रतापसिंह ने चुनाव आयोग के निर्देशांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए गंभीरता से प्रशिक्षण देने के लिए कहा। इस दौरान अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, पांचाराम चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगूसिंह राठौड़, राजेश नामा ने मास्टर ट्रेनर्स को चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने तथा प्रशिक्षण से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। यह प्रशिक्षण आगामी दो दिन तक चलेगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...