गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

ग्रामीणांे को मौके पर मिली राहत,कई प्रकरणांे मंे जांच के निर्देश

जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सुनी परिवेदनाएं

बाड़मेर,14 फरवरी। जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणांे मंे अधिकारियांे को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पूनियो का तला ग्राम पंचायत की सउओ की ढाणी मंे टांके का निर्माण किए बगैर भुगतान उठाने की शिकायत की जांच कर दो दिन मंे रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने बिशाला आगोर मंे श्मशान भूमि पर अतिक्रमण, गंगाला मंे पानी के अवैध कनेक्शन,शिवकर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने टापरा से वरिया भगजी के रास्ते मंे किए गए अतिक्रमण इसी सप्ताह मंे हटाने के लिए उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया। जन सुनवाई के दौरान कई महिलाआंे ने स्वरोजगार के लिए ऋण दिलवाने संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस पर लीड बैंक के प्रबंधक को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। इस दौरान मनरेगा के तहत टांका निर्माण मंे पूरी सामग्री नहीं देने, आदर्श स्टेडियम मंे आधारभुत सुविधाआंे को विकसित करने, मारूड़ी मंे अवैध खनन, आर्थिक सहायता दिलवाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, शास्त्रीनगर मंे रेलवे फाटक बंद होने के दौरान आमजन को होने वाली समस्या से राहत दिलाने के लिए मौखी मार्ग खुलवाने, सिगोड़िया क्षेत्र मंे बिजली ट्रिपिंग होने से उपकरण जलने एवं पर्याप्त विद्युतापूर्ति नहीं होने, सीमा ज्ञान करवाने, शौचालय का भुगतान करवाने समेत कई प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान पुलिस से संबंधित परिवेदनाआंे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने सुनवाई करते हुए संबंधित थानाधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, तहसीलदार जे.एस.आशिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
धर्माराम को मिला जोबकार्ड, आभार जतायाः जन सुनवाई के दौरान इसरोल निवासी धर्माराम ने जोब कार्ड नहीं बनने संबंधित फरियाद सुनवाई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम को मौके पर तत्काल जोब कार्ड बनवाकर मंगवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान धर्माराम का जोब कार्ड जारी कर दिया गया। इसको लेकर उसने जिला प्रशासन का आभार जताया। इसी तरह जन सुनवाई मंे पहुंची एक महिला ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे उसका नाम जुड़ने एवं उचित मूल्य की दुकान पर गेहूं मिलने के लिए जिला कलक्टर का आभार जताया।
वरीयता सूची का उल्लंघन हो तो करें कार्रवाईः जन सुनवाई के दौरान गडरारोड़ क्षेत्र से आए एक ग्रामीण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची को नजरदांज कर दूसरे लोगांे को लाभांवित किया जा रहा है। जिला कलक्टर गुप्ता ने इसको गंभीरता से लेते हुए गडरारोड़ विकास अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करके शुक्रवार शाम तक अवगत कराने के लिए कहा।
पेंशन प्रकरणांे का मौके पर समाधानः जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जन सुनवाई के दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ को पेंशन प्रकरणांे का तत्काल निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह मुख्य शिक्षा अधिकारी को जन सुनवाई मंे पहुंची एक महिला के बच्चांे का राजकीय विद्यालय मंे अध्ययन के लिए प्रवेश दिलवाकर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
विद्युत कनेक्शन नहीं हो तो वापिस आनाः जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जन सुनवाई के दौरान निर्धारित अवधि मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कई परिवादियांे से कहा कि अगर निर्धारित अवधि मंे उनका काम नहीं हो तो वे वापिस आकर उनसे मिले। उन्हांेने गंगासरा से आए एक ग्रामीण का विद्युत कनेक्शन पांच दिन मंे करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह बालोतरा से आए सोमवीर पांचाल जाति प्रमाण पत्र बनवाने की परिवेदना पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने शुक्रवार को इस प्रकरण की प्रगति से अवगत करवाने के लिए कहा। इसी तरह खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम शामिल करने संबंधित अपीलों का नियमानुसार निस्तारण करने के लिए उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को निर्देश दिए। उन्हांेने नेहरो की नाडी से आए ग्रामीण का विद्युत कनेक्शन भी एक सप्ताह मंे करने के निर्देश दिए।
कमेटी गठित करने के निर्देशः जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान हीरालाल जीनगर के प्रकरण मंे जिला कलक्टर गुप्ता ने आयुक्त की अध्यक्षता मंे कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस प्रकरण का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...