गुरुवार, 31 जनवरी 2019

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

बाडमेर, 31 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार सायं जालीपा पहुंच कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कालेज प्राचार्य को आगामी सत्र में कम से कम 100 विद्यार्थियों का प्रवेश करवाने के लिए समुचित इन्तजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन.डी. सोनी से मेडिकल कॉलेज के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने प्रयोगशाला, लेक्चर थियेटर, एक्सरे, सीटी स्केन इत्यादि कक्षों का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि शीध्रतिशीध्र जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होने मेडिकल कॉलेज की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए इसके आसपास की राजकीय भूमि को मेडिकल कॉलेज को आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमति प्रियंका मेघवाल, बाडमेर प्रधान श्रीमति पुष्पा चौधरी, जिला परिषद सदस्य फतेह खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुशील परमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मितल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...