सोमवार, 24 सितंबर 2018

जिला परिषद की बैठक मंे विभागीय योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 24 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श हुआ।
                जिला परिषद सभागार मंे आयोजित बैठक मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियांे ने बिजली,पानी के अलावा विभागीय योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने पानी की कमी वाले स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य योजना तैयार कर जलापूर्ति के समुचित इंतजाम किए जा सके। उन्हांेने चिकित्सा कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति संबंधित सूचना जिला परिषद की बैठक मंे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा ने पेयजल परियोजनाआंे के संचालन के लिए कार्मिकांे की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने, ओमप्रकाश भाटिया ने संबंधित कार्यस्थल पर एएनएम का ठहराव सुनिश्चित करने, विजय लक्ष्मी राजपुरोहित ने क्षतिग्रस्त जीएलआर सही करवाने, रूपसिंह राठौड़ ने व्यक्तिगत खेतांे मंे टयूबवैलांे का निर्माण होने पर राशि की वसूली करवाने, फतेह मोहम्मद ने चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर गरडिया अस्पताल मंे लगाने समेत कई तरह मामले उठाए। इस दौरान विभिन्न सदस्यांे ने बड़ी तादाद मंे एएनएम की प्रतिनियुक्ति होने एवं रिक्त पद होने का मामले उठाए। जन प्रतिनिधियांे ने नर्मदा नहर मंे अक्टूबर माह तक जलापूर्ति शुरू करवाने की जरूरत जताई गई। ताकि किसानांे को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम बिश्नोई, सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा,चिकित्सा, कृषि, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की गई।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...