सोमवार, 24 सितंबर 2018

जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें : नकाते


जिला कलक्टर ने बिजली, पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 24 सितंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिले मंे जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। ताकि आगामी समय मंे आमजन को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि टयूबवैल खोदने की गति बढ़ाते हुए दिसंबर तक समस्त कार्य पूर्ण किए जाए। उन्हांेने हैडपंप खोदने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि डिस्काम विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य प्राथमिकता से करें। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर जलने पर निर्धारित समयावधि मंे बदलना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ठेकेदारांे को पाबंद करें। उनको निर्देशित किया जाए कि वे स्टाक मंे आवश्यक रूप से न्यूनतम 20 ट्रांसफार्मर रखें। ताकि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य प्राथमिकता से किया जा सके। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवा, सोनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...