गुरुवार, 31 मई 2018

अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 31 मई। उपखण्ड अघिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता के रूप में 66 हजार 500 रूपये भुगतान की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सेडवा तहसील अन्तर्गत मोहनराम पुत्र नाहराराम भील निवासी भीलों का तला ,जालीला बीसासर को 7900 रूपये, रामाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी ढाकों का तला को 6200 रूपये एवं लाखाराम पुत्र मोहनराम भील निवासी भीलों का तला ,जालीला बीसासर को 7900 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार रामसर तहसील क्षेत्र में बाबूराम पुत्र भीमाराम मेघवाल निवासी सोढों की बस्ती गंगाला को 16100 रूपये तथा चौहटन तहसील अन्तर्गत पेमाराम पुत्र गिरधाराम राम जाट निवासी मानासर को 12000 रूपये, काम्भू खां पुत्र अलादीन मुसलमान निवासी सेवरों का तला कापराउ को 8200 रूपये, खीमी देवी पत्नी खेताराम भील निवासी भीलडी ढोक को 4100 रूपये एवं जगदीशचन्द्र पुत्र रिडमलराम भील निवासी भीलडी ढोक को 4100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...