गुरुवार, 31 मई 2018

राजस्व लोक अदालत अभियान से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं : गुप्ता


संभागीय आयुक्त गुप्ता ने किया आकड़ली बक्शीराम एवं बालेरा मंे राजस्व शिविरांे का निरीक्षण

                बाड़मेर, 31 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाया जाए। राजस्व शिविरांे मंे आने वाले ग्रामीणांे की समस्याआंे का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत प्रदान करें। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बालेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर मंे ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ग्रामीणांे की समस्याओं का उनके गांव मंे ही समाधान करने के लिए राजस्व शिविर संचालित किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि 15 विभागांे के अधिकारी इन शिविरांे के जरिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंच रहे है। उन्हांेने ग्रामीणांे से जागरूक होकर शिविरांे का अधिकाधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया।  इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरांे मंे राजस्व प्रकरणांे के साथ अन्य समस्याआंे का विभागीय अधिकारियांे की ओर से समाधान किया जा रहा है। उन्हांेने राजस्व प्रकरणांे का आपसी समझाइश के जरिए निपटाने का अनुरोध किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त गुप्ता ने शिविर स्थल पर प्रत्येक काउंटर पर पहुंचकर विभागांे की ओर से निपटाए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को राजस्व शिविरांे मंे संपादित किए जा रहे कार्याें के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शिविर मंे प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्रांे, पटटांे एव नामांतरण तथा भूमि विभाजन संबंधित दस्तावेजांे का वितरण किया। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरण किए गए। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने आकड़ली बक्शीराम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रत्येक काउंटर पर पहुंचकर संपादित किए कार्याें की जानकारी ली। साथ ही लाभार्थियांे से शिविर मंे संपादित किए गए कार्याे के बारे मंे पूछा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी सांवलाराम, प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त गुप्ता ने पटटांे एवं गैस कनेक्शन वितरण किए। इससे पहले संभागीय आयुक्त गुप्ता का आकड़ली बक्शीराम ग्राम पंचायत पहुंचने पर ग्रामीणांे ने स्वागत किया।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...