शनिवार, 8 दिसंबर 2018

मतगणना की तैयारियां पूरी,7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगेगी 131 टेबलें


                बाड़मेर, 08 दिसम्बर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय में 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रारम्भ होगी। इसके लिए समुचित तैयारियां की गई है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शिव के लिए 21 मतगणना टेबल, बाड़मेर के लिए 21, बायतु 17, पचपदरा 21, सिवाना 15, गुड़ामालानी 21 एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 15 टेबले लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना  ड्यूटी मे लगाए गए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 6 बजे तक राजकीय महाविद्यालय में अनिवार्यरूप से उपस्थित होना होगा। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को पर्यवेक्षकगण की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन करके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमरा एवं टेबल नम्बर का आंवटिन किया जाएगा। मतगणना में लगे गणना सुपरवाईजर,गणना सहायको तथा माईक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति के लिए पर्याप्त संख्या में काउण्टर स्थापित किए गए है। उन्होने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के ग्राउण्ड वाले द्वार से मतगणना मे लगे गणना सुरवाईजर,गणना सहायक एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिक प्रवेश करेगे। जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ताओं के लिए महाविद्यालय के लिए निर्धारित मुख्य द्वार से होते हुए निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्मिको तथा निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को अपना बैज लगाये रखना होगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक काउटिंग टेबल पर एक काउटिंग सुपवाईजर एक काउटिंग असिस्टेट एवं एक माईक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किया जाएगा। पर्यवेक्षकगण, आरो, एआरो काउटिंग हॉल में मोबाईल का उपयोग कर सकेगे। पोस्टल बैलट गणना कार्य प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा। इसके आधे घण्टे बाद इवीएम की काउटिंग प्रारम्भ होगी। उनके मुताबिक संबंधित रिटर्निग अधिकारी के और से उम्मीदवारो, निर्वाचन अभिकर्त्ताओं, गणन अभिकत्ताओं को मतगणना फोटो युक्त प्रवेश पत्र जारी किये जाएगे। मतगणना व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम को समग्र प्रभारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया है कि मतगणना स्थल तथा मतगणना के दोरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए गए है। ऐसा होने पर इसे गम्भीरता से लेते हुए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। उनके मुताबिक राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल मीडिया कक्ष का समुचित पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन सुनिश्चित करेगे। साथ ही उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी चुनाव पर्यवेक्षकगण के नोडल अधिकारी के रूप में सौपे गये कार्यो में आवश्यक सहयोग करेगे।
जांच के बाद मतगणना स्थल पर जाने की मिलेगी अनुमति : मतगणना के दौरान समस्त कार्मिकों, उम्मीदवारों निर्वाचन एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही मतगणना केन्द्र में जाने दिया जाएगा।
मीडिया कक्ष स्थापित होगा : मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया कक्ष में अधिकृत मीडिया कर्मियों की ओर से ही मोबाईल का प्रयोग किया जा सकेगा। मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन प्रतिबधित होने के कारण मीडिया कक्ष में मोबाईल फोन सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था की जाएगी। मीडिया कर्मी हेड हेल्ड कैमरे का प्रयोग कर सकेगे। उनको निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करने के साथ मतगणना स्थल पर अपना फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...