सोमवार, 12 नवंबर 2018

21 कार्मिकों के खिलाफ अनशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश


                बाड़मेर, 12 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान  शाम के समय अनुपस्थित पाए जाने पर 21 कार्मिकों के खिलाफ अनशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर कार्मिकों की उपस्थिति ली गई। इस दौरान 21 कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसको गम्भीरता से लेते हुए इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन शाम 5 बजे प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालों एवं प्रथम पारी में उपस्थिति के उपरांत नदारद होने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...