शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018

नए कार्मिकांे की आईडी के लिए आनलाइन आवेदन करने के निर्देश


                बाड़मेर, 5 अक्टूबर। विद्यालयांे एवं सरकारी कार्यालयांे मंे नए पदस्थापित कार्मिकांे की आईडी जारी करने के लिए डीडीओ आईडी से आनलाइन आवेदन सबमिट कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को सूचित करें। ताकि कार्मिकांे की आईडी एप्रूव की जा सके।
                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि एम्पलाई आईडी बनने के साथ नए कर्मचारियांे के प्राण नंबर जारी करने के लिए ।ददमगनतम ै5 ंदक ब्ैत्थ् आवेदन पत्र एनपीएस वेबसाइट से डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित करवाकर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बाड़मेर मंे जमा करवाएं। ताकि कर्मचारी के प्राण नंबर जारी करवाए जा सके। उन्हांेने बताया कि किसी भी कर्मचारी को ई-प्राण जारी नहीं करवाना है। क्योंकि ई प्राण जारी करवाने से कर्मचारी की कटौती राशि उनके खाते मंे अपलोड नहीं हो पाती है। उनके मुताबिक जिन कर्मचारियांे ने 1 अक्टूबर 2018 से पहले ई प्राण जारी करवाया है इसके उपरांत आईएसएस-1 फार्म भरकर जमा नहीं करवाया है, ऐसे कर्मचारी आईएसएस-1 फार्म जमा करवाएं। ऐसा नहीं करने पर उनके खाते मंे कटौती राशि अपलोड नहीं हो पाई है। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारी एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...