सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें : नकाते


रिटर्निंग अधिकारियों को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश

                बाड़मेर, 08 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। समस्त विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशा-निर्देशांे के अनुरूप समस्त तैयारियां करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर रिटर्निंग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण करें। उन्हांेने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके आदर्श आचार संहिता की जानकारी प्रदान करें। उन्हांेने ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का वृहद स्तर प्रदर्शन करते हुए आमजन को इसके बारे मंे विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्हांेने सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए फ्लाइंग स्कवायर्ड, वीडियो सर्विलांस और अन्य टीमें तैनात करने के प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने होर्डिंग्स साईट्स से पोस्टर एवं बैनर हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि राजनीतिक प्रचार के समस्त होर्डिंग्स, पोस्टर एवं बैनर हटाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में टीमें लगाकर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी प्रकार की रैली या जनसभा बिना अनुमति के आयोजित नहीं होगी। इसकी अनुमति देने के लिए रजिस्टर मैंटेन करें और सबको बराबरी के अवसर देने के लिए पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर अनुमति प्रदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने रिटर्निंग अधिकारियों को अपने क्षेत्र की पिं्रटिंग प्रेसांे के प्रतिनिधियांे को नोटिस जारी कर प्रचार सामग्री के प्रकाशन में आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्तर पर विधानसभा चुनावों के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष सतत रूप से कार्य करेगा। इसी तरह सभी रिटर्निंग अधिकारी भी अपने स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करके इसके दूरभाष नंबर का जनता में प्रचार-प्रसार करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के इनपुट या सूचना को सम्बन्धित पुलिस थानों के प्रभारियों से साझा करने को कहा। उन्हांेने जिले मंे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...