मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

बालोतरा में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद शुरू


          बाड़मेर, 16 अक्टूबर। बालोतरा क्रय विक्रय सहकारी समिति स्तर पर समर्थन मूल्य आधारित क्रय केंद्र पर मंगलवार को मूंग खरीद शुरू कर दी गई है।
          बालोतरा क्रय विक्रय सहकारी समिति के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से घोषित मूंग समर्थन मूल्य 6975 रूपए प्रति किं्वटल पर बालोतरा समिति में मंगलवार को 108.50 किं्वटल मूंग खरीदा गया । उन्होंने बताया कि राजफैड की ओर से निर्देश है कि पोर्टल पर पंजीयन उपरांत किसानो को तुलाई तिथि आवंटित  होती है जिस अनुसार पोर्टल से अपलोड गिरदावरी रिपोर्ट एवं किसान द्वारा प्रस्तुत गिरदावरी रिपोर्ट का  सत्यापन कर खरीद की जाए।महाप्रबंधक ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार गिरदावरी हैक्टेयर में उल्लिखित करना अनिवार्य है परंतु किसानों की ओर से बीघा में रिपोर्ट पेश की जा रही है अतः गिरदावरी रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों से अपेक्षा है कि रिपोर्ट हैक्टेयर के अनुसार किसानों को उपलब्ध करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...