मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

विधानसभा आम चुनाव 2018


चुनाव से सम्बन्धित कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करें: नकाते
          बाड़मेर, 16 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव को सम्पादित करवाने के लिए नियुक्त किए गए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी उनको सौंपे गए कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे करे। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित चुनाव सम्बधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। 
          जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी उनको सौंपे गये कार्यो का ठीक प्रकार से आंकलन कर उसके अनुरूप कार्य करना प्रारभ्भ कर लेवें तथा चुनावों के दौरान निर्धारित समय पर कार्य की सुनिश्चित भी रखें। बैठक में ईवीएम एवं वीवीपेट, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ, रूट चार्ट, वाहनों के अधिग्रहण, एमसीएमसी आदि कार्यो पर चर्चा की गई। उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की प्रकोष्ठ वार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
          बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, प्रोफेसर मुकेश पचौरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, सुमेर सिंह शेखावत सहित अन्य अनुभागों के प्रभारी व सहायक प्रभारी आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...