शनिवार, 15 सितंबर 2018

बाड़मेर मंे एलईडी वैन करेगी सरकारी योजनाआंे का प्रचार-प्रसार


अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

                बाड़मेर, 15 सितंबर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं अर्जित उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
                जिला मुख्यालय पर एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने प्रचार-प्रसार गतिविधियांे के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि इससे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास किया जाए। इस एलईडी वैन के जरिए प्रति दिन चार ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान एलईडी वैन मंे विभिन्न योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों की फिल्म दिखाने के साथ प्रचार साहित्य भी वितरण किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...