गुरुवार, 13 सितंबर 2018

आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश


जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई समस्याआंे का समाधान

                बाड़मेर, 13 सितंबर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से परिवादियांे को समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। इस दौरान बिजली, पानी, मनरेगा के कार्याें की जांच, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, सड़क का निर्माण करवाने, विद्युतीकृत करवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। उन्हांेने मनरेगा से जुड़े कार्याें मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक के जरिए जांच करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिलने के संबंध मंे जिला रसद अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा गया। गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 140 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इनमंे से कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारियांे ने आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे के संबंध मंे सुनवाई की। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...