सोमवार, 10 सितंबर 2018

जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को


                बाड़मेर, 10 सितंबर। स्वच्छता की निरंतरता, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 तथा माहवारी स्वच्दता प्रबंधन तथा राष्ट्रीय पोषण अभियान के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति सभागार मंे प्रातः 10 बजे से होगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख के विशिष्ट आतिथ्य मंे आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि यह कार्यशाला दो सत्रांे मंे उदघाटन सत्र प्रातः 10 से 11 बजे तथा तकनीकी सत्र प्रातः 11 से 2 बजे तक आयोजित होगी। इस कार्यशाला मंे प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, प्रधान, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा सरपंच शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...