सोमवार, 10 सितंबर 2018

जिला अभिसरण योजना समिति की बैठक 12 सितंबर को


                बाड़मेर, 10 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत समेकित बाल विकास सेवाआंे की गुणवत्ता मंे सुधार, प्रबोधन और पर्यवेक्षण तथा विभिन्न विभागांे मंे समन्वय तथा अभिसरण की दृष्टि से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 12 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                इस बैठक के दौरान जिला अभिसरण समिति राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए गठित जिला अभिसरण योजना समिति, ब्लाक, परियोजनावार कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा एवं जिला स्तरीय कार्ययोजना विजन 2022 का अनुमोदन किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला अभिसरण योजना समिति गठित : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रशासनिक सुधार विभाग के शासन सचिव के निर्देशांे की पालना मंे जिला अभिसरण योजना समिति का गठन किया है। इसमंे जिला कलक्टर अध्यक्ष, जिला प्रमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, जिला रसद अधिकारी, समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, खाद्य एवं पोषण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के पदेन प्रधानाचार्य को सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि जिला अभिसरण योजना समिति राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए गठित जिला अभिसरण योजना समिति ब्लाक, परियोजनावार कार्यक्रमांे की प्रगति की निगरानी एवं समीक्षा करेंगे। साथ ही कार्यक्रम की क्रियान्विति के संबंध मंे सुझाव देने के अलावा सुधारात्मक उपाय करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...