बुधवार, 8 अगस्त 2018

देश भक्ति का संदेश देने के लिए बनाई जाएगी 650 किमी लंबी मानव श्रृंखला


बाड़मेर समेत सरहदी चार जिलांे मंे 14 अगस्त को मानव श्रृंखला मंे शामिल होंगे लाखांे लोग

                बाड़मेर, 08 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे पूरे देश को देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए बाड़मेर समेत चार सरहदी जिलांे मंे 650 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमंे आमजन, विद्यार्थी, सीमा सुरक्षा बल, सेना के साथ विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बाड़मेर जिले मंे इसकी तैयारियांे को लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश दिए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे पूरे देश मंे राष्ट्रीय एकता एवं देश भक्ति का संदेश पहुंचाने के लिए सरहदी जिलो मंे मानव श्रृंखला के रूप मंे ऐतिहासिक आयोजन हो रहा है। उन्हांेने इस आयोजन मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होने का आहवान करते हुए बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय से जैसलमेर जिले की सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 85 किमी तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमंे विद्यार्थियांे के साथ आमजन तिरंगे, रंग बिरंगे गुब्बारांे के साथ शामिल होंगे। बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं सरकारी एवं निजी स्कूलांे के संस्था प्रधानांे ने मानव श्रृंखला के कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध मंे सुझाव दिए। साथ ही अपेक्षित भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने मानव श्रृंखला बनाने के संबंध मंे आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमंे जन प्रतिनिधियांे, आमजन के साथ प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र तथा शिव उपखंड अधिकारी नेनूराम को अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ को यातायात संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, बीईईओ कृष्णसिंह, प्रो.पांचाराम चौधरी, डा.भरत सहारण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...