गुरुवार, 30 अगस्त 2018

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम 6 सितंबर से बाड़मेर प्रवास पर रहेगी


                बाड़मेर, 30 अगस्त। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर शाखा की टीम 6 से 8 सितंबर तक बाड़मेर जिले के प्रवास पर रहेगी। इस दौरान इनको कोई भी आमजन भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत कर सकता है।
                केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर की टीम 6 एवं 7 सितंबर को बाड़मेर रेलवे स्टेशन तथा 8 सितंबर को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर शिविर आयोजित करेगी। इस दौरान केन्द्र सरकार के कार्यालयांे, सार्वजनिक उपक्रमांे बैंकांे, बीमा कंपनियों आदि मंे व्याप्त भ्रष्टाचार रिश्वत की मांग, आय से अधिक संपति, पद के दुरूपयोग से संबंधित शिकायत टीम के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक रूप से दी जा सकती है। इसके अलावा मोबाइल नंबर 9413314633 एवं 9413314631 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...