शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए 23 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित


चार श्रेणियों में वितरित होेंगे 12 उद्योग रत्न पुरस्कार

                बाड़मेर, 10 अगस्त। प्रदेश के उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योगों से निर्धारित प्रपत्र में जिला उद्योग केन्द्रों में 23 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
                उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को चार श्रेणियों में 12 उद्योग रत्न पुरस्कारों के साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं बुनकर वर्ग में से एक-एक राजस्थान हस्तशिल्प रत्न और राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। उद्योग रत्न पुरस्कारों में 14 पुरस्कारों में पुरस्कार स्वरुप एक-एक लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि उद्योग रत्न पुरस्कारों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा जिला उद्योग केन्द्रों से भी संपर्क कर उद्योग रत्न पुरस्कारों के आवेदन, आवश्यक दस्तावेजों आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उद्योग आयुक्त एवं सीएसआर डॉ. समित शर्मा ने बताया कि एमएसएमई क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिए जाने वाले 12 पुरस्कारों मंे प्रत्येक वर्ग यानी कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को एक टर्नओवर की  दृष्टि से सर्वाधिक ग्रोथ, दो पर्यावरण मापदंडोें, उर्जा संरक्षण तकनीक को अपनाने, श्रम उत्पादकता बढ़ाने और श्रम कल्याण के क्षेत्र में नवाचारों, तीन सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी और चार बीमार उद्योग के पुनरुर्द्धार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्योगों के प्राप्त आवेदनों में से उत्कृष्ठता के आधार पर चयन कर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को चार-चार अर्थात 12 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा एक-एक पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों के प्राप्त आवेदनों में से चयन कर दिया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन करने वाले उद्योग एमएसएमईडी एक्ट 2006 के अंतर्गत ईएम पार्ट द्वितीय उद्योग आधार प्रमाण पत्र धारक राजस्थान के उद्यम जो गत तीन वर्षोे से निरंतर उत्पादनरत होने के साथ ही किसी भी श्रेणी के आवेदक किसी भी आपराधिक मामलें में संलिप्त नहीं होने चाहिए। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए विभागीय वेबसाइट या जिला उद्योग केन्द्र पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इच्छुक उद्यमी वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर या जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन प्राप्त कर आवेदन मय दस्तावेजों के व्यक्तिगत या डाक द्वारा संबंधित जिला उद्योग केन्द्र में 23 अगस्त, 18 तक जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून थी जिसे बढ़ाकर 23 अगस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन करने वाले उद्यमियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...