शनिवार, 11 अगस्त 2018

शहादत को सलाम मानव श्रृंखला 14 को


सरहदी जिलांे मंे मानव श्रृंखला के जरिए देंगे देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश

                बाड़मेर,11 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे 14 अगस्त को बाड़मेर समेत सरहदी चार जिलांे मंे शहादत को सलाम कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान 650 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल एवं सेना के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मंे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे भी शामिल होगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही है। प्रस्तावित मानव श्रृंखला स्थल पर तिरंगे एवं गुब्बारे लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम का समग्र प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को सहायक प्रभारी बनाया गया है। उपखंड क्षेत्र मंे बाड़मेर एवं शिव उपखंड अधिकारी प्रभारी होंगे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक की ओर से पुख्ता यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। इस कार्यक्रम मंे शामिल होने के लिए 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे पहुंचना होगा। यह मानव श्रृंखला जैसलमेर जिले से सटे बरियाड़ा गांव से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस तक बनाई जाएगी। जिला कलक्टर ने इस कार्यक्रम मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होने की अपील की है।
पहली मर्तबा होगा ऐसा आयोजनः देश के इतिहास में राष्ट्र भक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने का यह पहला कार्यक्रम होगा। इसके माध्यम से अपनी जान की परवाह किए बगैर सीमा पर तैनात जांबाज सपूतों का आभार जताने के साथ उनकी हौसला अफजाई की जाएगी। जांबाज सैनिकों को इसके जरिए संदेश दिया जाएगा कि देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...