गुरुवार, 14 जून 2018

मदरसांे मंे अन्नपूर्णा दूध योजना लागू करने के निर्देश


                बाड़मेर, 14 जून। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड ने मिड-डे-मील योजनान्तर्गत अन्नपूर्णा दूध योजना लागू करने के निर्देश जारी किए है।
                                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वितीय वर्ष 2018-19 की मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों एवं स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियांे को सप्ताह में तीन दिन दूध पोषाहार उपलब्ध करवाया जाना है। इसके तहत रोजाना प्रत्येक विद्यार्थी को कक्षा 1 से 5 तक 150 मिली एवं कक्षा 6 से 8 तक 200 मिली गर्म ताजा दूध शहरी क्षेत्र में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार, बुधवार , शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 2 जुलाई से उपलब्ध कराया जाना है। उनके मुताबिक इस योजना का संचालन शाला प्रबंधन समितियां करेगी। साथ ही दूध महिला दुग्ध समितियांे से क्रय किया जा सकता है। इसके अलावा विशेष अवसरांे पर दूध वितरण मंे भामाशाहांे, दानदाताआंे की सेवाएं भी ली जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...