गुरुवार, 14 जून 2018

सामूहिक श्रमदान से निखर उठे बाड़मेर के तालाब


जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बोहरासर तालाब मंे किया श्रमदान

                बाड़मेर, 14 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के तहत गुरूवार को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं आमजन ने सामूहिक श्रमदान किया। इसकी बदौलत तालाबांे की फिजा बदल गई। कई स्थानांे पर ग्रामीणांे ने नियमित रूप से तालाबांे मंे श्रमदान का भरोसा दिलाया। बोहरासर गंवई नाडी मंे आयोजित जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत कई प्रशासनिक अधिकारियांे ने शिरकत की।
                राजड़ाल ग्राम पंचायत की बोहरासर गांव के तालाब मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामठे, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, सुखविन्दरसिंह, कृषि विभाग के सहायक निदेशक किशोरीलाल, सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय, सरपंच हुकमीचंद सैन, वनपाल दुर्गाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे, पुलिस के जवानांे के साथ आमजन ने श्रमदान किया। तालाब की खुदाई कर मिटटी पाल पर डाली गई। श्रमदान मंे ग्रामीणांे ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। तेज आंधी के बावजूद जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी श्रमदान मंे जुटे रहे। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्वयं मिटटी की खुदाई करने के साथ तगारियां भरकर डाली। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे से बारिश के बारिश का अधिकाधिक संग्रहण करने एवं जल संरक्षण के स्त्रोतांे की नियमित रूप से सार संभाल करने का अनुरोध किया। सामूहिक श्रमदान से तालाब की तस्वीर बदल गई। जिला कलक्टर नकाते एवं अन्य अधिकारियांे ने राजड़ाल ग्राम पंचायत मंे बारिश के पानी के संग्रहण के लिए बनाए गए टांकांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने परंपरागत जल स्त्रोतांे बेरियांे का भी अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणांे ने पेयजल एवं अन्य समस्याआंे से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
 पाटोदी पंचायत समिति मंे पाटोदी तालाब पर आयोजित श्रमदान दिवस के दौरान विकास हरफूलसिंह के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने श्रमदान किया। इसी तरह सिवाना मंे उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा के निर्देशन मंे श्रमदान किया गया। बालोतरा पंचायत समिति की बिठूजा ग्राम पंचायत मंे बाबा रामदेव तालाब मंे प्रधान ओमप्रकाश, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी सांवलाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं आम लोगांे ने श्रमदान किया। धनाउ पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत बुरहान का तला मंे विकास अधिकारी जीतेन्द्रसिंह के निर्देशन मंे ग्रामीणांे ने श्रमदान किया। सिणधरी पंचायत समिति की मोतीसरा ग्राम पंचायत मंे विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, अधिशाषी अभियंता के.सी.सिगारिया, गोरधनसिंह के साथ प्रशासनिक कार्मिकांे, पुलिस के जवानांे एवं आमजन श्रमदान किया। रामसर पंचायत समिति की बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत मंे श्रमदान दिवस पर विकास अधिकारी हनुवीरसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने श्रमदान किया। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए श्रमदान को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...