शुक्रवार, 4 मई 2018

प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने: शेखावत


भक्ति संस्कृति संगम - 2018 कार्यक्रम आयोजित

                बाड़मेर, 04 मई। प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माण मंे भागीदार बनें। हर परिस्थिति मंे राष्ट्र धर्म की सर्वाेतम है। ऐसे मंे आपस मंे भेदभाव मिटाकर देश के लिए एकजुट रहे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने वीरातरा धाम मंे आयोजित भक्ति संस्कृति संगम कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान शेखावत ने कहा कि हर राष्ट्रवासी को समर्पण की भावना से सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनना है। राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि आपसी वैमनस्यता समाप्त करके सामाजिक सूत्र में बंध कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दें। उन्होंने भक्ति संस्कृति व शक्ति के माध्यम से राष्ट्र को जोड़ने कर सम्बल राष्ट्र बनाने की बात कही। समारोह के दौरान रेवासा धाम सीकर के पीठाधीश्वर राघवाचार्य ,चंचल प्राग मठ महंत शम्भूनाथ सैलानी समेत विभिन्न संतगण अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंे गोविंदप्रसाद शर्मा ने समस्त लोगों को भाईचारे को बढ़ाते हुए संगठित होकर मजबूती के साथ एकता को बनाये रखना है। उन्होंने अच्छे संस्कारों के माध्यम से सामाजिक समरसता को गाँव - गाँव , ढाणी - ढाणी तक पहुंचाने का आह्वान किया। इससे पूर्व 21 कुण्डीय समरसता महायज्ञ किया गया, जिसमें पंडित अमित जोशी के सानिध्य में विभिन्न जोड़ों ने आहुतियाँ दी। इस दौरान भजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता मंडलियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौहटन विधायक तरुण राय कागा,उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव, आदूराम मेघवाल, हिन्दू सिंह राठौड़, एडवोकेट उदयभान सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह सेतराऊ, नरपत सिंह दुधवा,गजे सिंह राठोड़, समाजसेवी महेंद्र सिंह राठौड़, भवानी दहिया ,विपुल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री शेखावत ने वीरातरा माता मंदिर मंे दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष सगत सिंह परो ने उन्हें विरात्रा माता के मंदिर का इतिहास व महत्व की जानकारी दी। उन्होंने शेखावत से रोपवे के कार्य मे आ रही संमस्या को समाधान करने की मांग रखी । विरात्रा ट्रस्ट  सचिव भेर सिंह राठौड़ ने बीएसएनएल टॉवर की रेंज बढ़ाने व इंटरनेट स्पीड को धीमी गति से ऑनलाइन आरती दिखाने में आ रही समस्या से अवगत करवाया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...