शुक्रवार, 4 मई 2018

राजस्व लोक अदालतो में हुआ आमजन की समस्याओं का समाधान


जैसिन्धर में आयोजित शिविर के दौरान 4 को मिली पेंशन स्वीकृति

                बाड़मेर, 04 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को जैसिन्धर पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान कर राहत पहुंचाई गई।
                जैसिन्धर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत में विकास अधिकारी गणपत जांगिड़ ने ग्रामीणों को राजस्व लोक अदालत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, उज्ज्वला समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। राजस्व लोक अदालत में तहसीलदार पुरखाराम व अन्य विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
                इस दौरान गडरारोड़ तहसीलदार पुरखाराम, चिकित्सा विभाग से डॉ गढवीर, महिला एवं बाल विकास की पिंकी रड़वा, जलदाय विभाग के अंकित सारस्वत, अगरसिंह सोढा, विक्रमसिंह सोढा, सरपंच कुमकुम कंवर, तनसिंह, भंवरलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
4 की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत : राजस्व लोक अदालत में विकास अधिकारी गणपत जांगिड़ ने 4 लोगो की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन की स्वीकृति ऑन द स्पॉट कर दिया। पेंशन स्वीकृति प्राप्त होने पर चारों के चेहरे खिले हुए थे।
पीएम आवास योजना के आवेदनों पर शत-प्रतिशत स्वीकृतियां जारी : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सामाजिक आर्थिक व जातिगत जनगणना 2011 को आधार मानते हुए दोबारा कराए गए सर्वे में लक्ष्य से ज्यादा पात्रों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। 2018-19 के प्रधानमंत्री आवास के लिए जैसिन्धर पंचायत के सभी पात्र आवेदनों पर राजस्व लोक अदालत में स्वीकृतियां जारी की गई है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...