शनिवार, 26 मई 2018

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 40 लाख के कार्याें के लिए एमओयू


                बाड़मेर, 26 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत केयर्न आयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड बाड़मेर जिले मंे 40 लाख के जल संरक्षण कार्य करवाएगी। इसको लेकर शनिवार को जिला परिषद कार्यालय मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं केयर्न के प्रतिनिधि के रूप मंे निशांत कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
                मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत इन कार्याें की कार्यकारी एजेंसी जलग्रहण विभाग होगा। इसमंे तालाब जीर्णाेद्वार, खड़ीन निर्माण एवं बाड़ी लगाने के कार्य किए जाएंगे। इससे पहले केयर्न आयल एंड गैस मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे बायफ संस्था के साथ 57 लाख रूपए का एमओयू पहले से हस्ताक्षर कर चुका है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण मंे केयर्न आयल एंड गैस की ओर से कुल 97 लाख रूपए का सहयोग किया जाएगा। इस दौरान कम्यूनिटी डवलपमंेट आफिसर निशांत कुमार, प्रबंधक भानूप्रतापसिंह एवं निशांत कुमार उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...