मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

अधिकारांे मंे बढोतरी से होगा पंचायतीराज सशक्तिकरण : जैन


राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिक सम्मानित

                बाड़मेर, 24 अप्रैल। पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए पंचायतीराज संस्थाआंे के अधिकारांे मंे बढोतरी करनी होगी। विकास के कार्याें मंे आमजन की भागीदारी एवं सरकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने मंे पंचायतीराज संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार मंे राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि अंतिम छोर तक जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्हांेने विभागीय योजनाआंे की ग्राम पंचायत स्तर पर मोनेटरिंग की जरूरत जताते हुए कहा कि इससे अधिकाधिक लोगांे तक इसका फायदा मिल सकेगा। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने पंचायतीराज की स्थापना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास मंे पंचायतीराज संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने जन प्रतिनिधियांे से जागरूक होकर गांवांे के विकास मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने पंचायतीराज दिवस के बारे मंे जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियांे से जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर प्रधान रशीदा बानो, लक्ष्मणराम गिड़ा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने पंचायतीराज दिवस एवं पंचायतीराज सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, प्रधान ताजाराम चौधरी, पुष्पा चौधरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड,पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने किया। समारोह के दौरान पंचायतीराज सशक्तिकरण, योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकांे को सम्मानित किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...