गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

ऋण माफी की क्रियान्विति सुनिश्चित करें : नकाते


                बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानांे की ऋण माफी की प्राथमिकता से क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर सहकारी बैंक के प्रबंधकांे एवं ऋण पर्यवेक्षकांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ऋण माफी के लिए सहकारी समिति एवं बैंक स्तर पर समुचित तैयारियां करने के साथ इसकी पालना की जाए। उन्हांेने राज्य सरकार के ऋण माफी के आदेशांे की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए समय पर सूचनाएं प्रस्तुत करें। ताकि संबंधित किसानांे की ऋण माफी करते हुए लाभांवित किया जा सके। जिला कलक्टर नकाते ने प्रबंध निदेशक भंवरदान को शाखा एवं ब्लाक स्तर पर लाभांवित किसानांे को ऋण माफी संबंधित प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न बैंकिंग योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...