गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

                बाड़मेर, 01 फरवरी। चौदहवीं विधानसभा के दसवें सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नांे का पत्युत्तर भिजवाने के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा प्रश्न के संबंध मंे किसी भी तथ्य की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर फैक्स 02982-221074 तथा ई-मेल एवं egovbarmer@gmail.com विशेष वाहक से भिजवाने के निर्देश दिए है। विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर प्रश्न प्राप्ति के 48 घंटांे के भीतर भिजवाने होंगे। जिले के समस्त उपखंड अधिकारियांे को अपने-अपने कार्यालय मंे नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ उपखंड क्षेत्र के कार्यालयांे से संबंधित प्रश्नांे का प्रत्युतर समय पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत हो, बैठकें नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए है। नियंत्रण कक्ष के ओवर आल इंचार्ज अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को बनाया गया है। इनमंे कार्यालय के दूरभाष 02982-220007, निवास 02982-220008 एवं मोबाइल नंबर 9828533551 पर संपर्क किया जा सकता है। नियंत्रण कक्ष मंे प्रथम पारी मंे नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र किशोर, द्वितीय पारी मंे नायब तहसीलदार हेमराज एवं तृतीय पारी मंे सहायक अभियंता रामलाल जैन को प्रभारी लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...