गुरुवार, 11 जनवरी 2018

पुलिस महानिदेशक ने लिया प्रधानमंत्री की बाड़मेर यात्रा की व्यवस्थाआंे का जायजा

                बाड़मेर, 11 जनवरी। पुलिस महानिदेशक ओ.पी.मल्होत्रा ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 जनवरी को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा की तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने अब तक की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

                पुलिस महानिदेशक ओ.पी.मल्होत्रा ने गुरूवार को पचपदरा मंे शिलान्यास स्थल, हैलीपैड, सभा स्थल, पंडाल, मंच,वीआईपी हाल, मीडिया सेंटर की व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए सभा स्थल पर सुरक्षा एवं बैठक व्यवस्था, यायायात, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाआंे की विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने प्रशासनिक एवं एचपीसीएल के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन.आर.के.रेडडी, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने प्रधानमंत्री की यात्रा के मददेनजर की गई तैयारियांे एवं व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी दी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...