सोमवार, 22 जनवरी 2018

बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिष्चित करें

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उपचार के लिए आठ घंटांे मंे संबंधित अस्पताल मंे भामाषाह कार्ड उपलब्ध करवाएं

                बाड़मेर, 22 जनवरी। जिले मंे राजकीय एवं निजी चिकित्सालयांे मंे बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। राजकीय चिकित्सालय मंे बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए कार्य योजना तैयार करने के साथ चिकित्सकांे को प्रषिक्षित किया जाए। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुए नियमांे के संषोधन के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि आठ घंटांे मंे संबंधित मरीज का आधार कार्ड चिकित्सालय मंे जमा होने के साथ उसका आनलाइन रजिस्ट्रेषन हो सके। नए निर्देषांे के अनुसार मरीज का 24 घंटे की अवधि मंे पंजीयन होना आवष्यक है। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना मंे अब तक हुए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमंे तेजी लाने के निर्देष दिए। अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि अब तक 30 हजार विद्युत पोल लगाने के साथ 250 विद्युत कनेक्षन जारी किए गए है। जिला कलक्टर ने पिछड़े जिले के परिपेक्ष्य मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित सूचनाएं संकलित करने एवं आवष्यक तैयारियां करने के निर्देष दिए। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे वाहन पार्किग के टेंडर आमंत्रित करने तथा शहर मंे पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए कहा। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, डिस्काम के एम.एल.जाट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेष चौधरी, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुनील बिष्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...