शनिवार, 23 दिसंबर 2017

रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

                बाड़मेर, 23 दिसंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को मेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।

                रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्हांेने ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाते हुए उनसे किस प्रकार लाभ उठाया जा सकता की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने डिस्काम, पशुपालन, कृषि एवं चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर हैं। उन्हांेने पिछले चार वर्षाें मंे हुए विकास कार्याें के बारे मंे जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...