बुधवार, 16 अगस्त 2017

राजस्थान डिजीफेस्ट 2017 का 17 अगस्त से सीधा प्रसारण होगा

अटल सेवा केन्द्रांे पर उपस्थित युवाआंे के लिए आयोजित होगी प्रतियोगिताएं
                बाड़मेर, 16 अगस्त। डिजीफेस्ट स्टार्टअप योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 17 एवं 18 अगस्त को कोटा मंे राजस्थान डिजीफेस्ट स्टार्टअप हेकथन का आयोजन किया जा रहा है। इसका जिला स्तरीय जनसुनवाई केन्द्र, पंचायत समिति मुख्यालय तथा चुंनिदा ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर सीधा प्रसारण होगा। इसमंे युवाआंे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान डिजीफेस्ट हेकथन का सीधा प्रसारण देखने के लिए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर, बालोतरा, महिला महाविद्यालय बाड़मेर, बालोतरा, गुड़ामालानी, बायतू, पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर, बालोतरा, सिवाना एवं शिव, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर, जयनारायण व्यास बीएड कालेज एवं महेश बीएड कालेज के विद्यार्थियांे को सीधा प्रसारण देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस दौरान उपस्थित युवाआंे से प्रश्नोतरी करने के साथ विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध मंे संबंधित प्राचार्य को 17 एवं 18 अगस्त को प्रातः 10.30 से रात 8 बजे तक दो पारियांे मंे अपने शिक्षण संस्थानांे से प्रति दिन 15 से 20 विद्यार्थियांे को चुंनिदा अटल सेवा केन्द्रांे पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही यह ध्यान रखने को कहा गया है कि प्रथम दिवस को भिजवाए गए यवा दूसरे दिन दुबारा नहीं आए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि जिले के समस्त ब्लाक मुख्यालयांे के अलावा ग्राम पंचायत जालीपा, छीतर का पार, धनाउ, इटादा, मांगता, परेउ, गुड़ामालानी, पीपराली, पाटोदी, भलीसर, रामसर, जेठतरी, रानीदेशीपुरा, कुसीप, समदड़ी, मोकलसर एवं सिवाना के अटल सेवा केन्द्र पर हेकथन का सीधा प्रसारण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...