मंगलवार, 13 जून 2017

आंगनबाड़ी सहायिका मानदेय सेवा से पृथक

                बाड़मेर, 13 जून। रामजी का गोल ग्राम पंचायत की सियोलो का डेर आंगनबाड़ी पाठशाला के बंद पाए जाने पर संबंधित सहायिका को मानदेय सेवा से पृथक कर दिया गया है। तीन मर्तबा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी पाठशाला बंद पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

                गुड़ामालानी बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि सेक्टर पर्यवेक्षक दिलीप गुप्ता ने 17 जनवरी, 16 फरवरी एवं 12 जून को तीन मर्तबा आंगनबाड़ी पाठशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़़ी पाठशाला बंद पाए जाने पर सहायिका नियमित रूप से आंगनबाड़ी पाठशाला को खोलने के लिए पाबंद कर नोटिस दिया गया। लेकिन इसके उपरांत भी सुधार नहीं होने के कारण उप निदेशक के निर्देशांे की पालना मंे उसको मानदेय सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...